मुंबई, 15 जुलाई | व्यावसायिक वाहन विनिर्माता अशोक लीलैंड ने सोमवार को बताया कि कमजोर मांग और उद्योग का आउटलुक होने के कारण वह आठ दिनों के लिए पंतनगर (उत्तराखंड) स्थित अपना संयंत्र बंद रखेगी।
अशोक लीलैंड ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि कमजोर मांग और उद्योग का आउटलुक रहने के कारण पंतनगर स्थित कंपनी का संयंत्र 16 जुलाई से लेकर 24 जुलाई तक बंद रहेगी।